कांग्रेस की धरना स्थल में आकर आम जनता ये गुहार लगा रही थी की विगत कई महीनों से स्थानीय विधायक एवं संसद महोदय क्षेत्र से लापता हैं उनके आने से क्षेत्र की मुलभुत समस्याओ का निराकरण हों पाएगा जिस संदर्भ में आज आंदोलनकारियों एवं क्षेत्र की जनताओं द्वारा पखांजूर थाने पहुंचकर विधायक विक्रम उसेंडी जी एवं सांसद भोजराज नाग जी को ढूंढ़ लाने हेतु आवेदन दिए।