बिजयनगर में बजरंग अखाड़ा राजनगर द्वारा झंडा चढ़ाने की रस्म आस्था के साथ पूरी की गई।शनिवार दोपहर 2 बजे झंडे का जुलूस शहर में निकाला गया।जिसमें अखाड़े के पहलवानों ने शक्ति शौर्य प्रदर्शन किया।वहीं जलूस में बड़ी संख्या में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।जुलुस में विधायक वीरेंद्र सिंह व जनप्रतिनिधि ने शिरकत की।पुलिस कर्मी तैनात रहे।