खेमनाथ योगी ने बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई माडा नाथ पंवारवाला की रोही में बकरियां चल रहा था।इस दौरान भंवर नाई निवासी माणकासर ने बकरियां चराने से रोका और और कहा कि तुम यहां बकरियां क्यों चार रहा है और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर उसके पिता भाग के आए तो भंवर नाई और उसका बेटा सोनू ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट की.