नगर पंचायत बस्तर में नगर के वरिष्ठ नागरिकों व समाज प्रमुखों के द्वारा नवाखानी जुहार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ नागरिक माता गंगा देई के पुजारी मांझी चलाकी, कोटवार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पाषर्दगढ़ सहित नगर के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा नवाखाई जोहर मिलन के तहत नगर के वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचकर भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद।