आज रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले के ग्राम बसकर में शुक्रवार रात एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक के सागर में डुबो दिया। सर्पदंश के कारण एक दंपति की असमय मृत्यु ने उनके चार मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया। इस त्रासदी ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे समुदाय को गहरे दुख में डुबो दिया।