खरगोन जिले भिकनगाव क्षेत्र के लालखेड़ा में मुक्तिधाम पर शेड नहीं होने से ग्रामीणों ने पंचायत गेट पर अंत्येष्टि के लिए चिता सजा दी। बुजुर्ग महिला उर्मिलाबाई बाबूलाल के निधन बाद सुबह बारिश में अंत्येष्टि में परेशानी को देखते ग्रामीणों ने निर्णय लिया। लोगों ने रविवार को 1 बजे बताया कि मुक्तिधाम की लाखों रुपए की राशि भ्रष्टाचार की भीड़ चढ़ गई है।