भोगांव के छोटाबाजार स्थित मंदिर दाऊ जी महाराज से बलदेव महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें देर सांय लगभग 7 बजे दाऊ जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें डीजे, स्थानीय बैंड एवं झांकियां शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भोगांव चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने दाऊ जी महाराज की आरती उतारकर एवं हिंडोला में कांधा लगाकर की।