सतना जिले का परसमनिया पहाड़ अपनी अलौकिक छटा के लिए समूचे प्रदेश में जाना जाता है।जहां स्थित राजा बाबा झरना पर्यकटो के लिए आकर्षण का केंद्र माना जाता है।जहां लोग सपरिवार पहुच झरने में नहाने के साथ पिकनिक मनाना नही भूलते है।लेकिन कुछ लापरवाह युवाओ की वजह से यह स्थल बदनाम होता जा रहा है।उसी क्रम में पिपरी गाव निवासी 2 युवक नहाते समय हुए गायब पुलिस जुटी तलास में।