नवागत एसडीएम राजन बी नाडिया, तहसीलदार अभिषेक कुशवाह, रामशंकर शर्मा,पवन चदेलिया,माइनिंग अधिकारी गणेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को लगभग 4 बजे पाली डिरमन गांव में लगे क्रेशरो पर औचक निरीक्षण किया।ट्रकों पर की रॉयल्टी चेक की गई एवं अवैध वसूली पर भी रोक लगाई।