कैलारस। पुलिस थाने पर रेलवे कंपनी के ठेकेदार से प्रताड़ित होकर 12 मजदूर महिला पुरुषो के साथ आए, आवेदन देकर शिकायत की। बताया कि माह जुलाई 2025 के मजदूरी के पैसे ठेकेदार के द्वारा नहीं दिए जा रहे और वह घर भी जाना चाहते है। जिससे वह उन्हे पैसे ना देकर ठेकेदार टहलाता है। शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार से संपर्क कर भुगतान की बोला। यह मामला 25 अगस्त दोपहर 3 बजे का है।