सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने सोमवार की दोपहर 2:00 बजे प्रेस व्यान जारी कर बताया की सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर से 717 जिंदा कारतूस के साथ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया। इसके अलावे भागन विगहा में रॉबिन यादव के घर से 117 जिंदा कारतूस के साथ राजेन्द्र प्रसाद,निक्की कुमारी और निभा कुमारी को गिरफ्तार किया गया है