जिला प्रशासन ने बाढ़ व जलभराव की किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और सभी अधिकारी और विभागीय प्रमुखों को अपने स्तर पर पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।