भाकपा-माले रामगढ़ 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से किया मुलाकात कर बायो मेडिकल जेनेटिक प्लांट के प्रबंधक के द्वारा अस्पतालों, नर्सिंग होमों से निकलने वाले सडे-गले कचरे को 30-35 हाईवा ट्रक से हेसला के टोला कानाटांड में खुले मैदान में फेंके जाने की सूचना दी। जिससे हैजा, कोलरा जैसी महामारी फैलने से जान-माल का खतरा उत्पन्न हो सकता है।