जैन पोला पाटन पर्व के दूसरे दिन क्षेत्र में नारबोद पर्व 24 अगस्त 2025 को स्थानीय परम्परा अनुसार मनाया गया। जिसका नज़ारा शाम 4:00 बजे तक देखा गया। उल्लेखनीय है कि इस त्यौहार को मनाने के पीछे की मान्यता है कि नारबोद अपने साथ कृषि में लगने वाली बीमारियों का खत्म करती है। इसके साथ ही मौसम में आए परिवर्तन से लोगों में सर्दी-खांसी, डेंगु जैसी बीमारियों का खात्मा हो