जानकारी के अनुसार चालक असलम अपने साथी क्लीनर के साथ यमुनानगर से ट्रक में प्लाई बोर्ड भरकर आगरा के लिए जा रहे थे। सोमवार की तड़के करीब तीन बजे जैसे ही वह गभाना क्षेत्र में हाइवे पर बीधनगर के पास पहुँचे तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक क्लीनर घायल हो गए।