शनिवार की दोपहर करीब दो बजे नहटौर क्षेत्र के गांव बेगराजपुर में बालिका अलीना व मुवसिररा घर के बाहर खेल रही थी।अचानक पागल कुत्ते ने आकर दोनों बालिकाओं पर हमला करते हुए बुरी तरह से जख्मी कर दिया।उन्हे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया है।इसके अलावा भी अन्य स्थान पर कुत्तो ने हमलाकर लोगो को घायल किया है।