शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के बौंडी गांव निवासी परशुराम पुत्र राम हरख का पक्का मकान तथा सोहन, लवकुश, कन्हैया, केशव राम, राम लाल, गुरुशरण, रामहित, कमला, कौशल, शत्रोहन, कृष्ण कुमार, केशव, भगवानदीन तथा महाराजदीन आदि एवं पसियनपुरवा के कैलाश, तिलकराम, बांकेलाल, नरेंद्र तथा अमरीश आदि का लगभग पांच हेक्टेयर जमीन सरयू नदी में समाहित हो गई है।