शुक्रवार शाम 7 बजे मिली जानकारी शाहबाद घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक और परिचालक फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और शव को शाहबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।