छपरा सदर अनुमंडल अंतर्गत परसा थाना क्षेत्र के बीर कुआरी में पुलिस ने छापेमारी कर स्कूटी पर लदे 20 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए सोमवार के दोपहर 12 बजे भेजा छपरा जेल. गिरफ्तार शराब तस्कर भेल्दी थाना क्षेत्र के गंगोई गाँव निवासी अच्छेलाल राय का पुत्र बच्चालाल बताया जाता है.