कामडारा प्रखंड क्षेत्र के रामतोलया पंचायत के अंतर्गत गांव जामटोली से चितापिड़ी तक जाने वाली कच्ची पथ की बदतर हालत को देखते हुये आज शनिवार को ग्रामीणो ने श्रमदान से उक्त कच्ची मार्ग को दुरुस्त किया।ग्रामीणो ने बताया कि पथ की बदतर हालत के कारण आने जाने मे काफी दिक्कत हो रही थी।