बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले 11 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय से कार्यपालक सहायकों का निकला कैंडल मार्च निकाल कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया। सेवा का स्थायीकरण,राज्यकर्मी का दर्जा एवं वेतनमान देने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आज कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया वहीं मांग नहीं माने जाने पर आगे आन्दोलन और तेज करने का ऐलान किया।