रफीगंज के मई खुर्द गांव में दो पक्षों में मारपीट के मामले में रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष के सत्येंद्र यादव ने गांव के तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया। दूसरे पक्ष से कांति कुमारी ने सात लोगों को नामजाद आरोपी बनाया है। गुरुवार रात्रि 8:00 बजे थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।