भिवानी के गांव सिंघानी की नहर के पास एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत बेहद भयावह थी, क्योंकि युवती की गर्दन कटी हुई पाई गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।