सुगौली थाना का सदर एसडीपीओ-1 ने किया गहन निरीक्षण। और लंबित कांडों का यथाशीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश। उन्होंने थाना कांड के सभी आईओ को मिले कांडों की जांच-पड़ताल की और बचे कांडों को चुनाव पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी फरार वारंटियों को ससमय गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने रविवार को बारह बजे दी।