अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आयोजित"हमारा विद्यालय हमारा अभिमान"कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा भिनाय द्वारा अभियान चलाया गया।सोमवार शाम 4 बजे बताया की पूर्व में अभियान चलाकर पोस्टरों,पत्रकों का विमोचन MLA व अन्य ने किया।भिनाय ब्लॉक में कुल 181 विद्यालयों में एक साथ संकल्प लिया गया।