बेहट के पिथौरी मे झगड़े की सुचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया है l हमले मे कार चालक ईश्वरपाल घायल हो गया है l बुधवार को बेहट पुलिस ने 9 नामजद व आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है l बताया गया की पुलिस ने दो युवकों को पकड़ जीप मे बैठा लिया था l जिसके बाद ग्रामीणों ने हमला किया है