नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। सुबह 11 बजे तक सड़कों और घरों के आसपास कमर तक पानी भर गया था। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से जलभराव की समस्या और गंभीर हो गई। इस स्थिति ने पूरे इलाके को अस्त-व्यस्त कर दिया। जलभराव के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सड़कों पर छिपे गड्ढों की वजह से कई लोग फिसलकर गिर गए...