जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कलेक्ट्रेट में बताया कि टिहरी डैम के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन की लगातार पैनी निगरानी बनाए हुए हैं।उन्होंने कहा कि डैम का जलस्तर 826.62 मी पहुंच गए,जबकि 830 मीटर तक भराव की परमिशन है।उन्होंने कहा की डैम के स्पिलवे से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है THDC को हिदायत दी है कि अतिरिक्त पानी छोड़ने पर जिला प्रशासन को 5 से 6 पूर्व दे सूचना