त्रिवेणीगंज में दवा दुकानों की जांच तेज हो गई है। गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने दृष्टि फार्मा की जांच की। टीम का नेतृत्व औषधि निरीक्षक निर्भय कुमार गुप्ता ने किया, जबकि पूजा कुमारी और सरफराज आलम सदस्य रहे।जांच में स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग और दस्तावेजों की पड़ताल की गई। कुछ दवाओं के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेजे गए हैं।