जिले के मुडा पंचायत अंतर्गत झाखरा गांव में स्थित घोड़हन देवी मंदिर में दर्शन पूजा के लिए नवमी को भक्तों की भीड उमड पडी। नवरात्र मे यहां विभिन्न जगहों से पहुंचे भक्तों के द्वारा माता रानी की आराधना की जाती है। घोडहन देवी माता की शक्ति अपार है जिसको लेकर भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं और अपने मनवांछित फल के लिए माता से अर्जी लगाते है। नवमी को पंडित संतोष तिवारी क