ज्यौरामौरा निवासी पुष्पेन्द्र पिता हरगोविन्द्र केवट अपनी भैस को चराने के लिये जा रहा था इसी दौरान विधुत लाइन 11 हजार केव्ही के तारो के नीचे से निकलते समय विधुत तार ने उसे जोर का झटका दिया जिससे उसके बाल जल गये और शरीर में चोटे आई। एवं साथ भैस वही खडी होने से उसकी मौत हो गई है। वही पाराखेरा भाटा में रविन्द्र पिता मुन्नू अहिरवार इसी लाइन के नीचे चपेट में आ गया