सोन नदी के जनकपुर घाट पर एक अज्ञात लाश तैरती नजर आई। लोगों ने इसकी सूचना संबंधित थाने को पुलिस को दिया है। अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पा रही है इसलिए शंकर जताई जा रही है कि सोन नदी के भर पानी में किसी दूसरे जगह से या लाश भाकर आया है। जिसकी पहचान करने में पुलिस ड्यूटी हुई है हालांकि लाश पूरी तरह से सड़ चुका है पुलिस इसे गंभीरता से लेकर देख रही है।