गम्हरिया में अवैध तरीके से मछली मारने एवं नहर बांध क्षतिग्रस्त करने को लेकर कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल राघोपुर सुपौल को आवेदन दिया गया है. शनिवार शाम 5 बजे बताया गया कि चिकनी फुलकाहा से सिंहेश्वर जाने वाली सड़क पर उप शाखा नहर बिंदु दूरी 172 पर मछुआरों के द्वारा अवैध तरीके से मछली मारा जा रहा है. जिससे नहर बांध टूटने की संभावना बनी रहती है.