बीती सोमवार शाम 6 बजे मानिकपुर रेल्वे फाटक झरी का है, ई रिक्शा चालक चुनवाद सोनी पुत्र रामकिशोर सोनी निवासी लोढ़वारा काशी राम कालोनी और उसका जीजा लल्लू सोनी रेल्वे फाटक मोड़ पर,उनका तेज रफ्तार ई रिक्शा अनियंत्रित हो कर पलट गया ,जिसमें दोनों घायल हो गए, जिसमे चुनवाद के पैर में गंभीर चोटे आई है ,जिन्हें आज मंगलवार सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।