विजयपुर रविवार शाम 6 बजे कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के नवाचार नारी स्वास्थ्य संजीवनी अभियान के तहत आज 8 सितंबर सोमवार को विजयपुर विकासखंड की विभिन्न सहरिया बस्तियों में नारी स्वास्थ्य कल्याण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का आयोजन गोपालपुर सहराना, खितरपाल सहराना, गावंडी सहराना, बीसा सहराना, गोलीपुरा, ठकुरपुरा, ऊमरीकलां सहराना, अगरा सहराना, पिप