चारभुजा में भारी बारिश का कहर: नेशनल हाईवे 162-ई टूटा, आवाजाही ठप्प। राजसमंद जिले में स्थित चारभुजा में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। मूसलाधार बारिश के चलते नेशनल हाईवे 162-ई पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। दरअसल, यह हाईवे रिछेड गाँव के पास बुरी तरह से टूट गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है।