बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र के पाऊ के पास जन आयोग मंदिर के बगल के गोवंश का शव मिलने का आया मामला सामने स्थानीय लोगों ने आज मंगलवार स्वयं 4:00 बजे दी जानकारी स्थानीय लोगों ने बताया कि गोवंश का शव कई दिनों से पड़ा हुआ है संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई नहीं आया