शनिवार दोपहर 1 बजे बालूमाथ महाबीर मंदिर प्रांगण में विहिप के दूर्गावाहनी ने शस्त्रपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसके तत्पश्चात दूर्गा वाहनी बहनो के द्वारा बारी बारी से शस्त्र पूजन किया गया। इसके बाद महाबीर मंदिर से दूर्गा वाहनी की बहनों ने पंक्तिबद्ध हो जय घोस करते हुए दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे।