ग्राम रहठा से बेलसरा निवासी 18 वर्षीय युवक धीरज उर्फ राहुल सिंह पिता मानिकराम सिंह के द्वारा घर मे बिना बताए कहीं चले जाने का मामला सामने आया है।युवक के घर वापस न आने पर युवक के परिजनो ने थाना नौरोजाबाद मे सूचना दी जहां नौरोजाबाद थाना पुलिस ने युवक की गुमशुदगी गुमइंसान क्र.58/2025 दर्ज कर मामले जांच मे लिया है।