चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ वन प्रमंडल क्षेत्र के कोठी,गारीदानी पी एफ में अवैध बॉक्साइट खनन पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बिलाल अहमद के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई।वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी के मार्गदर्शन एवं प्रभारी वनपाल डुमरी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने बॉक्साइट लदे हाईवा ट्रक संख्या JH01DV5086 को जप्त कर लिया।इस कार्रवाई में डुमरी थाना प्रभारी मौजूद रहे।