कोलायत के कपिल मुनि मंदिर में आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर धार्मिक श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर विशेष कथा का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कपिल सरोवर स्थित कपिल मुनि मंदिर में कथा का आयोजन हुआ। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है।जो भी भक्त इस व्रत और पूजा करता है उसे संकट से दूर रखता है।