पोला का पर्व मुख्य रूप से किसानों का त्यौहार है जो कृषि में बैलों की अहम भूमिका को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है पोला का पर्व छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक है कल छत्तीसगढ़ में सभी तरफ पोला का पर्वत धूम धाम से मनाया जाएगा आज नगर के चौक चौराहा और बाजारों में कुम्हारो द्वारा मिट्टी के बैल व अन्य प्रकार के मिट्टी के खिलौने बनाकर बेचा गया।