बरेली के फरीदपुर कस्बे में श्रीगंगा बिक्री फैक्ट्री के मालिक रूद्रेश अग्रवाल पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। साहूकारा मोहल्ले में स्थित उनके मकान के बाहर दर्जनों लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रूद्रेश अग्रवाल ने ईंट सप्लाई के नाम पर लाखों रुपये लिए, लेकिन न तो ईंट की सप्लाई की और न ही पैसे लौटाए।