उन्नाव जनपद के सफीपुर कस्बे में हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्म दिवस पर बारावफात का जुलूस निकाला गया है वही बारावफात का जुलूस मोहल्ला कजियाना, किलाबाजार, मियाबाजार, चालकन टोला, राहतगंज और उम्मेदाराय बाजार से होता हुआ वापस इमामबाड़े पहुंचा,बारावफात के जुलूस में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ भारी संख्या में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा