रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव स्थित बहन के साथ खेल रहे एक मासूम बच्चे की मौत बतरे नदी में डूबने से हो गई। मृतक 5 वर्षीय बालवीर उक्त गांव निवासी रंजीत शर्मा का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि वह अपनी 7 वर्षीय बहन कल्याणी के साथ घर के समीप स्थित नदी किनारे खेल रहा था। इस दौरान बालवीर नदी में हाथ धोने गया था,जहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।