सैलाना| दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु हिज होलीनेस डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन 15 और 16 सितंबर को सैलाना प्रवास के लिए पधार रहे हैं। सोमवार दोपहर वे अपने काफ़िले के साथ नगर में प्रवेश करेंगे। दो दिवसीय प्रवास के दौरान सैयदना समाजजनों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देंगे| समाजजनों के घरों में जाएंगे प्रवास के दौरान सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन समाजजनों के घर।