मुखबिर की सूचना पर सुहेला पुलिस ने कुथरौद एवं हिरमी के ढाबा में अमोघा को शराब पीने की सुविधा देने वाले आरोपीयों को अलग अलग पकड़कर कार्रवाई की वही गर्मी के एक अंडा ठेला में भी शराब पीने की सुविधा देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है, सुहेला पुलिस ने तीनों के खिलाफ अलग अलग मामला दर्ज कर लिया है।