पड़ाव चौराहे के पास जलीलपुर चौकी से महज़ 20 कदम की दूरी पर भांग की दुकान के पास कुर्सी डालकर हो रही गांजे की बिक्री 24 घंटे चौराहे पर रहने वाली पुलिस को नही है मादक प्रदार्थ गांजे की बिक्री की भनक, गांजे की बिक्री की वीडियो शनिवार सुबह 08 बजे सोशल मिडिया पर हुआ तेजी से वायरल। तो वही हो रहे वायरल वीडियो को लेकर प्रशासन पर मिलीभगत का गंभीर आरोप।