नाबालिक का अपहरण एवं दुष्कर्म करने के मामले में निंबीजोधा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च को प्रकरण दर्ज हुआ कि अज्ञात व्यक्ति नाबालिक अपहरण कर ले गए एवं बलात्कार किया। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी अजीत सिंह एवं दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है।