मध्य प्रदेश के दतिया में मां पीतांबरा माई तांत्रिक शक्तिपीठ विराजमान है, जहां हर शनिवार हजारों श्रद्धालु प्रदेश के कोने-कोने से दर्शन और मनोकामना पूर्ति हेतु पहुंचते हैं। लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था के इस केंद्र में बुनियादी व्यवस्थाएं लचर साबित हो रही हैं। शहर की सड़कों पर मुख मार्ग बस स्टैंड से पीतांबरा चौराहा अंधेरा छाया रहा.